scriptबेटी की डोली उठने की थी तैयारी, अचानक पिता को पड़ा दिल का दौरा… | mp news Preparations were being made for daughter palanquin to be lifted when suddenly father had heart attack | Patrika News
छिंदवाड़ा

बेटी की डोली उठने की थी तैयारी, अचानक पिता को पड़ा दिल का दौरा…

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान पिता को हार्ट अटैक आ गया।

छिंदवाड़ाMay 13, 2025 / 04:45 pm

Himanshu Singh

chhindwara news
MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक घटना सामने आई है। जहां बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। सारे मेहमान भी आ गए थे। रात में निकाह का खाना शुरु हो गया। पिता बाहर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया।
दरअसल, पूरा मामला चांदामेटा बुटारिया का बताया जा रहा है। यहां के निवासी 58 वर्षीय महमूद खान की बेटी का निकाह चल रहा था। रविवार की रात बारात आ चुकी थी। निकाह की रस्में पूरी की जा रही थी। महमूद खाने मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। जिसके वह जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें परासिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने समझदारी से काम लिया और बेटी की शादी की रस्में पूरी करके उसकी विदाई कराई। इसके बाद सोमवार की सुबह पिता को कब्रिस्तान में दफनाया गया। इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Hindi News / Chhindwara / बेटी की डोली उठने की थी तैयारी, अचानक पिता को पड़ा दिल का दौरा…

ट्रेंडिंग वीडियो