जेल की धमकी, घर बैठे पैसे कमाने का झांसा
साइबर अपराधी उन प्लेटफॉर्म को ठगी का जरिया बनाते हैं, जिनका उपयोग करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इन दिनों साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो कॉल पर दोस्ती कर ब्लैक मेलिंग करने का तरीका अपना रहे है। टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब, टॉस्क के जरिए पैसा कमाना, क्रिप्टो करंसी, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का ऑफर देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही हैं।इनसे बचना जरूरी
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के अलावा नुक्कड़ नाटकों के जरिए पुलिस लोगों को बता रही है कि ठग किस तरह गांव में लोगों के खाते खुलवा कर इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसों को छिपाने में करते हैं। इसके अलावा डाटा चोरी, मोबाइल की सिम खरीदने में लापरवाही, सोशल मीडिया पर एपीके फाइल को क्लिक करना कितना घातक हो सकता है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है।अजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।