scriptPolice School: ये हैं ठगी के 15 पैंतरे, पुलिस बता रही बचने के उपाय | Patrika News
छिंदवाड़ा

Police School: ये हैं ठगी के 15 पैंतरे, पुलिस बता रही बचने के उपाय

– साइबर ठगी को लेकर पुलिस चला रही विशेष अभियान

छिंदवाड़ाFeb 05, 2025 / 11:00 am

prabha shankar

Cyber ​​Crime

Cyber ​​Crime

ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों ने पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है। अब पुलिस लोगों को समझा रही है कि मोबाइल, इंटरनेट का खूब इस्तेमाल करो, लेकिन सावधान रहो और सोशल मीडिया पर सेफ क्लिक करो। अगर लापरवाही की तो ठग आपको मिनटों में कंगाल बना देंगे। पुलिस ने ठगी के 15 पैंतरे छांटे हैं, इनके जरिए साइबर अपराधी लोगों को फंसा रहे हैं तथा उनकी जमा पूंजी ऑनलाइन लूट रहे हैं। साइबर क्राइम पर लगाम के लिए पुलिस की पाठशाला एक फरवरी से शुरू हो चुकी है। पुलिसकर्मी हर थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। पहले बच्चों फिर उनके पालकों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस के जागरूकता वाहन भी लगातार चौक-चौराहों पर संदेश दे रहे हैं।

जेल की धमकी, घर बैठे पैसे कमाने का झांसा

साइबर अपराधी उन प्लेटफॉर्म को ठगी का जरिया बनाते हैं, जिनका उपयोग करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इन दिनों साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो कॉल पर दोस्ती कर ब्लैक मेलिंग करने का तरीका अपना रहे है। टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब, टॉस्क के जरिए पैसा कमाना, क्रिप्टो करंसी, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का ऑफर देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही हैं।

इनसे बचना जरूरी

स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के अलावा नुक्कड़ नाटकों के जरिए पुलिस लोगों को बता रही है कि ठग किस तरह गांव में लोगों के खाते खुलवा कर इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसों को छिपाने में करते हैं। इसके अलावा डाटा चोरी, मोबाइल की सिम खरीदने में लापरवाही, सोशल मीडिया पर एपीके फाइल को क्लिक करना कितना घातक हो सकता है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है।
पुलिस अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, किस तरह साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग में पुलिस अधिकारी सभी को जानकारी दे रहे है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
अजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।

Hindi News / Chhindwara / Police School: ये हैं ठगी के 15 पैंतरे, पुलिस बता रही बचने के उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो