संस्कृति और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इस बार नवाचार करते हुए विशेष टेंट सिटी विकसित की जाएगी। जहां वे ठहर सकेंगे और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, लोक नृत्य, पारंपरिक जड़ी-बूटी स्टॉल और वनधन स्टॉल भी लगाए जाएंगे। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाएगी जिससे स्थानीय खानपान को बढ़ावा मिलेगा। प्रमुख मार्गों पर दमुआ, जामई, गारादेही, नागदेव और भूराभगत रोड पर एंबुलेंस तैनात रहेंगी। वहीं, दो एंबुलेंस मेले के मुख्य स्थल पर और एक एंबुलेंस विशाला में मौजूद रहेगी, जिससे किसी भी चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी।