अस्पताल में सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह पहुंचे, जिन्होंने दोनों युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया। भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि बेरासर बड़ा निवासी 30 वर्षीय नवीन जाट पुत्र जगपाल जाट और 28 वर्षीय अमित पुत्र प्रेम मेघवाल शनिवार को फोगा गांव में अपने दोस्त के मेडिकल स्टोर पर जाकर वापस बाइक पर अपने गांव बेरासर बड़ा लौट रहे थे।
रात के समय मेलूसर गांव के पास वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नवीन जाट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमित मेघवाल को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाने पर डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे की सूचना के बाद देर रात मृतकों के परिजन व पड़ोसी अस्पताल पहुंच गए।
दो भाईयों में छोटा है अमित
हादसे में अकाल मौत का ग्रास बना 28 वर्षीय अमित मेघवाल दो भाईयों में छोटा है, जो अविवाहित है। अमित के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। खुद अमित गांव में मजदूरी करता है। घर के लाडले की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
वाहन की टक्कर से मारा गया नवीन जाट परिवार में इकलौता था। कुछ साल पहले नवीन के भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता का साया सिर पर नहीं होने के कारण नवीन के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। नवीन शादीशुदा है, मगर इसके कोई औलाद नहीं है। नवीन गांव में खेतीबाड़ी करता था।