scriptSA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका, बचे हुए दोनों टी20 मैचों से बाहर हुआ ये खतरनाक तेज़ गेंदबाज | Anrich Nortje ruled out of Pakistan series, all-rounder named as replacement | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका, बचे हुए दोनों टी20 मैचों से बाहर हुआ ये खतरनाक तेज़ गेंदबाज

चोट के कारण नॉर्खिया को पहले मैच से बाहर रखा गया था और स्कैन के बाद फ्रैक्चर का पता चला है। चोट को लेकर नोर्टजे आर्थोपेडिक विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 05:48 pm

Siddharth Rai

Anrich Nortje ruled out of t20 Series: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 13 दिसम्बर को सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इससे पहले प्रोटीज़ टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

संबंधित खबरें

चोट के कारण नॉर्खिया को पहले मैच से बाहर रखा गया था और स्कैन के बाद फ्रैक्चर का पता चला है। चोट को लेकर नोर्टजे आर्थोपेडिक विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे। चोटिल एनरिक नॉर्खिया की जगह शुक्रवार और शनिवार को होने वाले दो शेष मैचों के लिए अनकैप्ड सीमर दयान गलीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है।
10 जनवरी से शुरु हो रहे एसए-20 के लिए नॉर्खिया को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने साइन किया है। उनका टूर्नामेंट में भाग लेना चोट के ठीक होने और आर्थोपेडिक विशेषज्ञ की सलाह पर निर्भर करेगा। वह पिछले 15 महीनों में यह दूसरी बार चोटिल हुए हैं। टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैचों में नॉर्टजे के रिप्लेसमेंट के तौर पर दयान गेलीम को स्क्वाड में शामिल किया गया है। ये जानकारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका, बचे हुए दोनों टी20 मैचों से बाहर हुआ ये खतरनाक तेज़ गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो