scriptAUS vs IND Test Series 2024-25 Stats: सिर्फ भारतीय ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इस सीरीज में रहे हैं फेल, देखें आकंड़े | AUS vs IND test series 2024-25 steve smith rohit sharma flop show in broder gavaskar trophy 2024-25 see list | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND Test Series 2024-25 Stats: सिर्फ भारतीय ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इस सीरीज में रहे हैं फेल, देखें आकंड़े

AUS vs IND Test Series 2024-25: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 06:30 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND Test 2024
AUS vs IND Test Series 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है। जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने अब तक 3 पारियों में 240 रन बना दिए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। हालांकि इसके बाद लिस्ट में 5 बल्लेबाज भारतीय हैं। एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा भारतीय बल्लेबाजों पर फूटा था लेकिन सच्चाई ये है कि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इस सीरीज में अब तक नाकाम रहे हैं।
आंकड़ों पर नजर डाले हैं तो इस सीरीज में ऐसे 5 बल्लेबाज हैं, जो 50 रन भी नहीं बना पाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलकार 9 रन बनाए हैं। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए थे और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस सीरीज में अब तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।

स्मिथ-ख्वाजा भी नहीं बना पाए 50 रन

स्मिथ ने अब तक इस सीरीज में 3 बार बल्लेबाजी की है और सिर्फ 19 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर इस दौरान 12 रन रहा है। भारत के देवदत्त पडिकल ने पहले टेस्ट में सिर्फ 25 रन ही बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज की 4 पारियों में 34 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 13 रन रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Test Series 2024-25 Stats: सिर्फ भारतीय ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इस सीरीज में रहे हैं फेल, देखें आकंड़े

ट्रेंडिंग वीडियो