scriptबीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल समिति में देसाई और खन्ना को किया शामिल | Patrika News
क्रिकेट

बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल समिति में देसाई और खन्ना को किया शामिल

बीसीसीआई ने देसाई को नवनिर्वाचित मानद संयुक्त सचिव के रूप में डब्ल्यूपीएल समिति में शामिल किया हैं। इस बीच, खन्ना को प्रभतेज भाटिया के स्थान पर पैनल में नामित किया गया है।

भारतMar 10, 2025 / 06:26 pm

Siddharth Rai

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आठ सदस्यीय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) समिति में बदलाव करते हुए रोहन गौंस देसाई और दिलशेर खन्ना को इसमें शामिल किया है।

बीसीसीआई ने देसाई को नवनिर्वाचित मानद संयुक्त सचिव के रूप में डब्ल्यूपीएल समिति में शामिल किया हैं। इस बीच, खन्ना को प्रभतेज भाटिया के स्थान पर पैनल में नामित किया गया है। यह बदलाव प्रभतेज भाटिया के बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष चुने जाने के बाद हुआ है। वह पहले डब्ल्यूपीएल समिति के सदस्य थे। अन्य प्रमुख सदस्यों में आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, मानद कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और मानद संयुक्त सचिव देसाई शामिल हैं। पैनल में मधुमती लेले और नए सदस्य खन्ना भी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने बताया कि डब्ल्यूपीएल के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, इसके सुचारू संचालन और विकास को सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं। पुनर्गठित डब्ल्यूपीएल समिति की अगुवाई बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी करेंगे, जबकि देवजीत सैकिया संयोजक के रूप में काम करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल समिति में देसाई और खन्ना को किया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो