स्पिन है अफगान टीम की बड़ी ताकत
हालांकि पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उसकी सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। स्टार स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर लगाम कस सकते हैं। अफगान टीम ग्रुप-बी में है, जिसमें उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों से होगा। ये 4 गेंदबाज सबसे बेहतरीन
1) राशिद खान, स्पिनर 111 वनडे में 198 विकेट और वह भी सिर्फ 4.20 इकोनॉमी रेट से 2) मोहम्मद नबी, स्पिनर 170 मैचों में 4.27 की इकोनॉमी से लिए हैं 172 विकेट
3) फजलहक फारूकी, तेज गेंदबाज 39 वनडे में 5.77 इकोनॉमी रेट से झटके 50 विकेट 4) अजमतुल्लाह उमरजेइ, तेज गेंदबाज 36 मैचों में 5.38 की इकोनॉमी से झटके 30 विकेट
भारतीय गेंदबाज दूसरे स्थान पर
सबसे कम इकोनॉमी रेट की सूची में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है, जिसके गेंदबाजों ने 5.1 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। दो बार की पूर्व चैंपियन भारत को हालांकि इस बार स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी कमी खलेगी, जो चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह के कारण ही पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने रविवार से दुबई में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे और खिलाड़ी शनिवार को ही यहां पहुंचे हैं। अभ्यास सत्र में सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थीं। बुमराह की अनुपस्थिति में शमी के कंधों पर काफी जिम्मेदारी रहेगी।
क्या होती इकोनॉमी रेट
गेंदबाज का इकोनॉमी रेट प्रति ओवर फेंके गए रनों की औसत संख्या होती है। ज्यादातर परिस्थितियों में, इकोनॉमी रेट जितना कम होता है, गेंदबाज का प्रदर्शन उतना ही बेहतर माना जाता है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन इकोनॉमी वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जोएल गार्नर की है। उन्होंने 98 वनडे में 146 विकेट चटकाए और सिर्फ 3.09 की इकोनॉमी से रन दिए।