scriptChampions Trophy 2025 All Team Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित सभी टीम के स्क्वॉड यहां देखें | champions trophy 2025 all team squad england new zealand bangladesh afghanistan india pakistan squad for ct25 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 All Team Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित सभी टीम के स्क्वॉड यहां देखें

Champions Trophy 2025 All Team Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और सभी बोर्ड द्वारा ऐलान किए गए दल में बदलाव की आखिरी तारीख 13 फरवरी है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 09:10 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 All Team Full Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से उद्घाटन मैच में भिड़ेगी। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की कमान मिचेल सेंटनर को दी है तो पाकिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे। सभी टीमों को 12 फरवरी तक स्क्वॉड की घोषणा करनी थी। अब तक भाग लेने वाली 8 में से 4 टीमों ने ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इंग्लैंड से सबसे पहले अपनी टीम घोषित की थी। उसके बाद न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

संबंधित खबरें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट-कीपर), इकराम अलीखिल (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फ़रीद अहमद मलिक।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, परवेज हुसैन इमोन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा।
रिजर्व: दरवेश रसूली, नांग्याल खारोटी, बिलाल सामी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया

अभी ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित नहीं की है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत

अभी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित नहीं की है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका

अभी साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित नहीं की है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान

अभी पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित नहीं की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 All Team Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित सभी टीम के स्क्वॉड यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो