scriptIND vs IRE: भारत के खिलाफ खेल रही इस आयरिश खिलाड़ी की हुई शिकायत, आईसीसी कर रही जांच | Ireland women spinner Aimee Maguire reported for suspect bowling action | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: भारत के खिलाफ खेल रही इस आयरिश खिलाड़ी की हुई शिकायत, आईसीसी कर रही जांच

बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर 18 वर्षीय एमी मैग्वायर ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने आयरलैंड के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 20 मैच खेले जिसमें 25 विकेट लिए।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 09:31 pm

satyabrat tripathi

Aimee Maguire

IND Women vs IRE Women: आयरलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर एमी मैग्वायर को भारत के खिलाफ शुक्रवार को राजकोट में खेले गए आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले वनडे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है।

संबंधित खबरें

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मैच अधिकारियों की रिपोर्ट जो आयरलैंड टीम प्रबंधन को सौंपी गई थी, उसमें 18 वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसमें कहा गया है कि अब मैग्वायर के गेंदबाजी एक्शन की जांच संबंधित आईसीसी प्रक्रिया के तहत की जाएगी। परीक्षण के नतीजे आने तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान को नहीं, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर 18 वर्षीय मैग्वायर ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने आयरलैंड के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 20 मैच खेले जिसमें 25 विकेट लिए। हालांकि, क्रिकेट आयरलैंड ने आईसीसी द्वारा औपचारिक रूप से अधिसूचित किए जाने के बाद एमी के प्रति समर्थन जाहिर किया है। भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच के बाद मैच अधिकारियों द्वारा उनके ‘संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन’ की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफार्मेंस निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा, अब रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, हम आईसीसी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। हम लोग एमी के पक्ष में एकजुट हैं और उसे आश्वस्त कर रहे हैं कि वह और अधिक मजबूत होकर वापसी करेगी और आने वाले कई वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरती रहेगी।”
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफार्मेंस निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा, “हमारे पास अनुभवी लोग हैं जो ऐमी का देखभाल और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।”

भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के लगातार दो मुकाबलों में भारत ने मेहमान टीम को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला मैच जहां 6 विकेट से जीता था, वहीं दूसरा मुकाबले में 116 रन से आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी 2025 को राजकोट में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE: भारत के खिलाफ खेल रही इस आयरिश खिलाड़ी की हुई शिकायत, आईसीसी कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो