-1.159 के शर्मनाक नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर रही इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के 11वें मैच में इंग्लैंड की टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार गई और इस तरह टूर्नामेंट में उसका सफर भी कड़वी यादों के साथ खत्म हो गया। इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में -1.159 के शर्मनाक नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर रही है। टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीतने के बावजूद आईसीसी उसे बतौर प्राइज मनी करीब 1.22 करोड़ रुपये देगा। वहीं, टूर्नामेंट खेलने वाली सभी 8 टीमों को मिलने वाले 1.09 करोड़ रुपये अलग से मिलेंगे।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसको कितनी प्राइज मनी मिलेगी
विजेता – 19.46 करोड़उपविजेता – 9.73 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट – 4.86 करोड़
5वें और 6वें स्थान – 3.04 करोड़
7वें और 8वें स्थान – 1.22 करोड़
प्रत्येक मैच के लिए – 29.53 लाख