scriptशुभमन गिल की इस गलती की वजह से इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर, भड़के नासिर हुसैन, बोले- आपने अपना ही नुकसान… | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल की इस गलती की वजह से इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर, भड़के नासिर हुसैन, बोले- आपने अपना ही नुकसान…

इस सीरीज में ड्यूक्स बॉल लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बॉल की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। दूसरे दिन भारत ने पहले ही सेशन में दो गेंद बदली। इसका नुकसान भारत को उठाना पड़ा।

भारतJul 12, 2025 / 08:10 am

Siddharth Rai

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुभमन गिल पर नाराजगी जताई है। (Photo – Skysports/X)

Shubman Gill, Nasser Hussain India vs England 3rd test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान जो रूट के 37वें शतक की मदद से 387 रन बनाए हैं। एक समय इंग्लैंड की टीम 300 रन के अंदर सिमटती दिख रही थी। लेकिन कप्तान शुभमन गिल की एक बड़ी गलती की वजह से टीम इंडिया को नुकसान हो गया और इंग्लैंड के टेलएंडेर्स ने उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
दरअसल इस सीरीज में ड्यूक्स बॉल लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बॉल की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। दूसरे दिन भारत ने पहले ही सेशन में दो गेंद बदली। इसका नुकसान भारत को उठाना पड़ा। भारत की दूसरे दिन की शुरुआत शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने जो रूट, बैन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आउट कर पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद गिल अंपायर्स से बहस करते हुए नज़र आए और उन्होंने गेंद बदलवा दी।
गिल की यह हरकत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को पसंद नहीं आई। हुसैन के मुताबिक, गेंद बदले जाने से टीम इंडिया को ही ज्यादा नुकसान हुआ। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, ” पहली बात तो ये काफी सीरीयस मुद्दा है कि ड्यूक्स गेंद की क्वालिटी काफी समय से खराब हो चुकी है। दूसरा मुद्दा ये है कि मुझे लगता है कि गेंद बहुत बार बदली जाती है। हम क्रिकेट गेंदों को लेकर थोड़े ज़्यादा संवेदनशील हो गए हैं। खेल के इतिहास में क्रिकेट गेंद जब पुरानी हो जाती है तो नरम भी हो जाती है। मेरे हिसाब से हम 80 ओवरों के लिए एकदम सही क्रिकेट गेंद रखने के लिए आदि हो रहे हैं।”
हुसैन ने आगे कहा, ” तीसरी बात ये है कि पहले घंटे में ही जब बुमराह को मदद मिल रही थी तो उसे खेलना संभव लग रहा था। तभी मैंने देखा कि वो लोग गेंद बदलने लगे। समझ नहीं आया, जिस चीज से मदद मिल रही है, उसे क्यों बदल रहे हैं। आपने जुआ क्यों खेला। मुझे लगा कि जब आपके पास कुछ है तो ऐसा करना वास्तव में विचित्र बात थी, जब आपके पास कुछ है तो उसी पर टिके रहो। उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “मुझे लगा कि इंडिया की तरफ से गेंद बदलना काफी अजीब फैसला था। क्रिकेट में दो वजहों से गेंद बदली जाती है…या तो अंपायर्स को लगता है कि गेंद का शेप बिगड़ गया है या फिर गेंदबाज और कप्तान को लगता है कि गेंद से कोई मदद नहीं मिल रही। जिसके बाद वो अंपायर्स से उसे बदलवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज सुबह तो गेंद काफी मूव कर रही थी, यानी बॉलर्स को फायदा मिल रहा था। इसलिए ये बदलाव थोड़ा अजीब लगा।”
हुसैन ने आगे कहा, “जिस गेंद से उन्होंने शुरुआती 63 गेंदें फेंकी थीं, वो काफी मूव कर रही थी। बुमराह कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे थे। सिराज दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे थे और उनके ओवर में कैच भी छूट रहे थे। गेंद विकेटकीपर तक अच्छे से पहुंच रही थी। गेंद वो सब कुछ कर रही थी जो गेंदबाज उम्मीद करते हैं। समझ नहीं आ रहा कि जब गेंद इतना कुछ कर रही थी, तब उसे क्यों बदल दिया गया।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, “सिर्फ उन्होंने गेंद बदलना नहीं चाहा, बल्कि जब अंपायर्स ने गेंद नहीं बदली तो कप्तान काफी नाराज़ भी हो गए। मुझे लगा ये फैसला काफी ज्यादा अजीब था। आपके पास एक ऐसी गेंद थी जो काफी कुछ कर रही थी और हम सब जानते हैं कि ये ड्यूक्स गेंदें कभी-कभी अलग तरीके से बर्ताव करती हैं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल की इस गलती की वजह से इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर, भड़के नासिर हुसैन, बोले- आपने अपना ही नुकसान…

ट्रेंडिंग वीडियो