scriptENG vs IND: दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की आंखें हुए नम, पिता ने याद दिलाई पुरानी बात | ENG vs IND: Shubman Gill's eyes got wet after scoring a double century, father reminded him of an old thing | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की आंखें हुए नम, पिता ने याद दिलाई पुरानी बात

England vs India शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 269 रनों की पारी खेली, दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। माता-पिता के भावुक संदेशों ने गिल को और भी ख़ुशी से भर दिया। इस पारी से उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

भारतJul 04, 2025 / 03:43 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill (Photo Credit- BCCI)

Shubman Gill (Photo Credit- BCCI)

ENG vs IND 2nd Test: इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 269 रन की पारी खेली। गिल ने इस पारी में दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी में वह धार मौजूद है, जिसके दम पर उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है। इस शानदार पारी के बाद गिल अपने माता-पिता की ओर से मिले संदेश को सुनकर भावकु हो गए। शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रचा है। वह 2016 में विराट कोहली के 200 के बाद एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को तोड़ा था विराट का रिकॉर्ड

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 269 रन की पारी के दम पर विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। गिल ने एशिया के बाहर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सचिन तेंदुलकर के सर्वोच्च स्कोर (241 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गिल अपने माता-पिता के वॉयस मैसेज सुन रहे थे। गिल ने कहा कि उनके पिता के शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं।
गिल ने कहा, “उनके मुंह से निकले शब्द बहुत मायने रखते हैं। बड़े होते हुए, मैंने अपना सारा क्रिकेट अपने पिता के लिए खेला। उन्हीं की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिसके साथ मैंने अभ्यास किया। केवल दो लोग हैं जिनकी मैं परवाह करता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है तो उनकी बात सुनता हूं। हालांकि पिता को मेरे तिहरा शतक से चूकने का भी अफसोस है।” गिल के पिता लखविंदर सिंह ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि इस पारी ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब शुभमन अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर खेला करते थे।
लखविंदर ने कहा, “शुभमन बेटा, बहुत बढ़िया खेला। आज तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर मेरे दिल को बहुत खुशी और सुकून मिला। ऐसा लगा जैसे तुम अंडर-16 और अंडर-19 खेलते थे। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।” गिल की मां ने भी एक प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, “बेटा, तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा। आगे बढ़ते रहो, भगवान तुम्हारा भला करे।” गिल की पारी की बदौलत भारत ने 587 रन बनाए, जो इंग्लैंड में 18 साल में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी ठोस पारी ने भारत को मैच पर नियंत्रण दिलाया। फिलहाल भारतीय गेंदबाजों ने भी शुरुआती झटके देकर मेजबान इंग्लैंड को 20 ओवर में 77/3 पर रोक दिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की आंखें हुए नम, पिता ने याद दिलाई पुरानी बात

ट्रेंडिंग वीडियो