शुक्रवार को तोड़ा था विराट का रिकॉर्ड
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 269 रन की पारी के दम पर विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। गिल ने एशिया के बाहर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सचिन तेंदुलकर के सर्वोच्च स्कोर (241 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गिल अपने माता-पिता के वॉयस मैसेज सुन रहे थे। गिल ने कहा कि उनके पिता के शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। गिल ने कहा, “उनके मुंह से निकले शब्द बहुत मायने रखते हैं। बड़े होते हुए, मैंने अपना सारा क्रिकेट अपने पिता के लिए खेला। उन्हीं की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिसके साथ मैंने अभ्यास किया। केवल दो लोग हैं जिनकी मैं परवाह करता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है तो उनकी बात सुनता हूं। हालांकि पिता को मेरे तिहरा शतक से चूकने का भी अफसोस है।” गिल के पिता लखविंदर सिंह ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि इस पारी ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब शुभमन अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर खेला करते थे।
लखविंदर ने कहा, “शुभमन बेटा, बहुत बढ़िया खेला। आज तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर मेरे दिल को बहुत खुशी और सुकून मिला। ऐसा लगा जैसे तुम अंडर-16 और अंडर-19 खेलते थे। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।” गिल की मां ने भी एक प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, “बेटा, तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा। आगे बढ़ते रहो, भगवान तुम्हारा भला करे।” गिल की पारी की बदौलत भारत ने 587 रन बनाए, जो इंग्लैंड में 18 साल में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी ठोस पारी ने भारत को मैच पर नियंत्रण दिलाया। फिलहाल भारतीय गेंदबाजों ने भी शुरुआती झटके देकर मेजबान इंग्लैंड को 20 ओवर में 77/3 पर रोक दिया है।