scriptबुमराह की वनडे इकॉनमी से भी खराब है प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट इकॉनमी, एक ओवर में 23 रन लुटा बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड | Eng vs Ind Shameful record attached to the name of Prasidh Krishna in Test cricket japsrit Bumrah has better Economy in ODI | Patrika News
क्रिकेट

बुमराह की वनडे इकॉनमी से भी खराब है प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट इकॉनमी, एक ओवर में 23 रन लुटा बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

प्रसिद्ध ने इंग्लैंड की पहली पारी में 13 ओवरों में 72 रन लुटाए, और उनका इकॉनमी रेट 5.50 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट जैसे फॉर्मेट के लिए बेहद खराब माना जाता है।

भारतJul 05, 2025 / 03:08 pm

Siddharth Rai

Prasidh Krishna, England vs India 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा। जहां मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बढ़िया गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। लीड्स टेस्ट में विकेट लेने वाले प्रसिद्ध, एजबेस्टन में बुरी तरह पिटे और एक भी सफलता नहीं हासिल कर पाए।

बुमराह की वनडे इकॉनमी से भी खराब प्रसिद्ध की टेस्ट इकॉनमी

प्रसिद्ध ने इंग्लैंड की पहली पारी में 13 ओवरों में 72 रन लुटाए, और उनका इकॉनमी रेट 5.50 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट जैसे फॉर्मेट के लिए बेहद खराब माना जाता है। उनका ओवरऑल टेस्ट इकॉनमी रेट अब बढ़कर 5.14 हो गया है, जबकि बुमराह की वनडे इकॉनमी 4.59 है, जो कृष्णा की टेस्ट इकॉनमी से कहीं बेहतर है।

जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध को निशाना बनाया

इस मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध को खासतौर पर निशाना बनाया। उनकी शॉर्ट बॉल रणनीति पूरी तरह नाकाम रही और स्मिथ ने उनकी जमकर कुटाई की। एक ही ओवर में स्मिथ ने कृष्णा के खिलाफ 23 रन ठोक डाले और कुल 19 गेंदों में 38 रन बना डाले। प्रसिद्ध की लाइन और लेंथ में स्थिरता की भारी कमी नजर आई, जिससे भारतीय गेंदबाजी क्रम पर दबाव बढ़ गया।

टेस्ट इतिहास में 500 से ज्यादा गेंद फेकने वाले सबसे खराब गेंदबाज

अगर उनके अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने कुल 588 गेंदें फेंकी हैं और 518 रन खर्च किए हैं। इसके साथ उनका इकॉनमी रेट 5.28 हो गया है, जो टेस्ट इतिहास में 500 या उससे अधिक गेंदें फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज में सबसे खराब है।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने बनाई पकड़

मैच की बात करें तो भारत ने मोहम्मद सिराज की कहर बरपती गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 407 रन पर ढेर कर दिया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, इस आधार पर उन्हें 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 38 गेंदों में 28 और करुण नायर 18 गेंदों में सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत को दूसरी पारी में पहला झटका जोश टंग ने दिया, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल को 28 रन पर आउट किया। जायसवाल ने अपनी छोटी लेकिन आक्रामक पारी में 22 गेंदों में छह चौके लगाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारी निभाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / बुमराह की वनडे इकॉनमी से भी खराब है प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट इकॉनमी, एक ओवर में 23 रन लुटा बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो