‘रोहित शर्मा एक फ्लैट-ट्रैक बुली हैं’
दरअसल, इनसाइडस्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में डेरिल कलिनन ने दावा किया कि उन्हें कभी नहीं लगा कि रोहित शर्मा पर विदेशों में ख़ासतौर पर दक्षिण अफ़्रीका में खेलने पर भरोसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोहित सिर्फ सपाट ट्रैक पर ही धौंस जमा सकते हैं। घरेलू मैदान पर उनका रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहता है। हालांकि, उन्हें उछाल से परेशानी रही है और जब उन्हें इस चुनौती का सामना करना पड़ा तब वे लगभग चूक गए। रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी की टिप्पणी
अफ्रीकी पूर्व
क्रिकेटर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना करते हुए दावा किया कि रोहित शर्मा का वजन ‘अधिक’ है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान अब लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं रहे और उन्होंने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति भी अच्छी नहीं है।
‘पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम में बदलाव की जरूरत क्या थी?’
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पहला टेस्ट मिस करने के बाद एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर कलिनन ने कहा कि भारतीय कप्तान ने मैच से पहले नेट्स पर शायद ही बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में उनके शामिल होने से टीम को शायद ही कोई फायदा हुआ हो। कलिनन ने कहा कि अगर वह होते तो उन्हें नहीं खिलाते। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी, तब जब जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में 295 रनों की विशाल जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया था।