ए़डिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए नज़र आए थे और कुछ देर के लिए मैदान पर लेट गए थे। ऐसे में उनका ट्रेनिंग के लिए मैदान पर नहींआना चिंता का विषय है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह और सिराज ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इस दौरान बुमराह को भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बुमराह ने अबतक इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दो टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। ब्रिसबेन की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में बुमराह की मौजूदगी भारत के लिए बहुत अहम है। वहीं अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो यहां से उन्हें सभी मुक़ाबले जीतने होंगे। WTC के फ़ाइनल में आराम से जगह बनाने के लिए भारत को यह सीरीज कम से कम 3-1 से जीतनी होगी।