शुभमन ने बताया कहां हुई चूक
गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया। गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया। गिल ने मैच के बाद कहा,”मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया था। उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई। दबाव वाली परिस्थितियों में हम हमेशा शांत रहना चाहते हैं लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए।” गुजरात ने पॉवरप्ले में ही 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने कहा,” मिडिल ओवर्स में हमेशा कम रन देने होते हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों में हम मिडिल ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए, विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाकी आने वाले मैचों के लिए हमारी टीम का मूड काफी अच्छा है। मैंने मोहाली में काफी क्रिकेट खेला है। एकबार फिर से वहां जाना, मेरे लिए अच्छा अहसास है।”
टॉप 2 के लिए सभी के दरवाजे खुले
हार के बावजूद टाइटंस अभी पहले स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ की बची तीनों टीमों को एक एक मैच और खेलना है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को तो आपस में ही खेलना है। इस मैच के नतीजे से क्वालीफायर्स के मुकाबले तय होंगे। हालांकि अगर बेंगलुरु की टीम लखनऊ से जीत या हार जाए, उससे भी प्लेऑफ पर फर्क पड़ेगा। ऐसे में भले ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं लेकिन टॉप 2 और बॉटम 2 कौन सी टीमे हैं, इसका फैसला होना बाकि है।