scriptHardik Pandya Fined: फिर लग गया हार्दिक पंड्या पर फाइन, इस बार IPL ने सुनाई ये सजा, जानें क्या थी गलती | hardik pandya fined 12 lakh for slow over rate gt-vs-mi- ipl 2025 mumbai-indians-skipper baned for first match | Patrika News
क्रिकेट

Hardik Pandya Fined: फिर लग गया हार्दिक पंड्या पर फाइन, इस बार IPL ने सुनाई ये सजा, जानें क्या थी गलती

GT vs MI, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था, जिसे उन्होंने 2025 सीजन के पहले मैच में झेला। अब उनपर फिर से फाइनल लगा दिया गया है।

भारतMar 30, 2025 / 01:41 pm

Vivek Kumar Singh

Hardik Pandya Fined
Hardik Pandya Fined: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के एकजुट प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दूसरी ओर मुंबई को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और टीम को एक और झटका लगा। कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी BCCI ने जुर्माना लगा दिया। पिछले सीजन के आखिरी मुकाबले में स्लोओवर रेट की वजह से हार्दिक को इस सीजन के पहले मैच में बैन की वजह से बाहर रहने पड़ा था और दूसरे मुकाबले में उनपर फिर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है। इस सीजन पंड्या की यह पहली गलती है।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां शुभमन गिल (38 रन) और साई सुदर्शन (63 रन) ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। गिल 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 39 रन की उपयोगी पारी खेली। मध्यक्रम में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रदरफोर्ड और राशिद खान बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और राजू भाटी को एक-एक सफलता मिली।

पंड्या को भरना होगा जुर्माना

इस दौरान मुंबई निर्धारित समय के भीतर 20 ओवर नहीं फेंक सकी। आईपीएल की ओर से एक बयान में कहा गय कि मैच नंबर 9 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं खत्म कर पाई, जिसकी वजह से कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के अधीन ये गलीत पाई गई है और अब पंड्या को कम से कम 12 लाख का जुर्माना भरना होगा।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान रिक्लेटोन (6 रन) और रॉबिन मिंज (3 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, जिससे मुंबई की पारी कुछ हद तक संभली। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई की पारी बिखर गई। हार्दिक पांड्या 11 रन ही बना सके, जबकि नमन धीर (18) और मिचेल सैंटनर (18) नाबाद लौटे। मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 36 रन से हार गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / Hardik Pandya Fined: फिर लग गया हार्दिक पंड्या पर फाइन, इस बार IPL ने सुनाई ये सजा, जानें क्या थी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो