ICC announces Champions Trophy 2025 Team of the Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम तीन बार यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने दस महीने में दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। हालाकि इन सफलताओं के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, आईसीसी ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, आईसीसी की इस टीम में शामिल किए गए 12 सदस्यों में विराट कोहली समेत छह भारतीय खिलाड़ी हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर काबिज विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना गया है। अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों और अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को टीम की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम में हैं। बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को छठे नंबर पर रखा गया है। अजमतुल्लाह उमरजई इस टीम में दूसरे अफगानी खिलाड़ी हैं। मेजबान पाकिस्तान समेत 5 देशों के एक भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट टीम इस प्रकार है-