scriptICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले बदले इन टीमों के स्क्वॉड, जानें किस टीम में कौन IN और कौन हुआ OUT | ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads know all team final squad | Patrika News
क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले बदले इन टीमों के स्क्वॉड, जानें किस टीम में कौन IN और कौन हुआ OUT

ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। हर टीम ने अपने अंतिम टीम स्‍क्‍वॉड का खुलासा कर दिया है। आइये इससे पहले आपको बताते हैं कि सभी टीमों के फाइनल स्‍क्‍वॉड के साथ किस टीम में क्या बदलाव हुए हैं?

भारतFeb 18, 2025 / 03:29 pm

lokesh verma

ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। 2017 के बाद जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब से आईसीसी का ये प्रमुख टूर्नामेंट रुका हुआ था। अब लंबे अंतराल के बाद इस मेगा इवेंट की वापसी हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे तो अन्य टीमें पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में होंगे। टूर्नामेंट के लिए हर टीम ने अपने अंतिम टीम स्‍क्‍वॉड का खुलासा कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं कि सभी टीमों के अंतिम स्‍क्‍वॉड के साथ किस टीम से कौन इन और कौन आउट हुआ है?

संबंधित खबरें

भारत- बुमराह की जगह हर्षित तो यशस्वी की जगह वरुण को मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सबस्‍टीट्यूट्स: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

बांग्लादेश की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूद उल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

न्यूज़ीलैंड- सियर्स की जगह डफी तो लॉकी की जगह काइल को जगह 

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ स्वदेश लौटा ये दिग्गज

पाकिस्तान- सैम अयूब की जगह फखर जमान को मौका

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

अफ़ग़ानिस्तान – गजनफर की जगह खारोटी टीम में शामिल

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

इंग्‍लैंड की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजता है रोहित-विराट का बल्ला, आंकड़े देख कांप जाएंगे गेंदबाज!

ऑस्ट्रेलिया- बदल गई आधी टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा। यात्रा आरक्षित: कूपर कोनोली।

दक्षिण अफ़्रीका –  एनरिक नोर्किया की जगह  कॉर्बिन को मौका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश
यात्रा आरक्षित: क्वेना मफ़ाका

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले बदले इन टीमों के स्क्वॉड, जानें किस टीम में कौन IN और कौन हुआ OUT

ट्रेंडिंग वीडियो