वैसे यदि लीग चरण पर नजर डालें इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को शिकस्त दी थी। हालाकि उस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नहीं, बल्कि युवराज सिंह ने इंडिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में जहां इंडिया मास्टर्स खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स पिछली हार से सबक लेते हुए टाइटल जीतना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच कब-कहां होगा?
INDM vs WIM के मैच 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल कितने बजे से होगा?
INDM vs WIM के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच कहां देखें?
INDM vs WIM के बीच फाइनल टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (SD और HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे?
INDM vs WIM के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।