scriptNetball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन | Netball player Khushboo: Khusboo selected in CG team for the National Netball Games | Patrika News
अंबिकापुर

Netball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन

Netball player Khushboo: देहरादून में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल की टीम में अंबिकापुर की खुशबू गुप्ता हुई चयनित, 2 माह पूर्व ही पिता का हुआ था निधन

अंबिकापुरFeb 06, 2025 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Netball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन

Netball player Khushboo Gupta

अंबिकापुर. उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल की टीम भाग लेगी। टीम में सरगुजा जिले की नेटबाल खिलाड़ी खुशबू गुप्ता (Netball player Khushboo) का भी चयन किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसमें खुशबु गुप्ता का प्रदर्शन बेहतर रहा। हम आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व ही खुशबू के पिता का निधन हो गया था, इसके बाद भी उसने प्रैक्टिस जारी रखी। इसका ही नतीजा है कि उसका चयन छग टीम में हुआ है।
प्रदेश सचिव राजेश राठौर में बताया कि 22 से 5 फरवरी तक नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशन में जांजगीर में यह कैम्प (Netball player Khushboo) लगाया गया।

जिन खिलाडिय़ों (Netball player Khushboo) का चयन किया गया है उसमें सोनम शर्मा (दुर्ग) शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग) मिशा सिंह (दुर्ग) खुशबू गुप्ता (सरगुजा) मंदाकिनी श्रीवास (जांजगीर-चांपा) पूजा प्रताप (रायपुर) संदीप वर्मा (बलौदा बाजार भाटापारा) निहाल पांडे (जांजगीर-चांपा) प्रशांत कहारा (जांजगीर-चांपा) अमन भोई (रायपुर) शैलेन्द्र कहरा (जांजगीर-चांपा) सौम्या संतवानी (बिलासपुर) शामिल हैं।
Netball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन
Khushboo Gupta

कुछ माह पूर्व पिता का हो चुका है निधन

कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। खुशबू (Netball player Khushboo) के पिता का कुछ माह पूर्व ही कैंसर की बीमारी से निधन हो गया है। इस विपरीत परिस्थिति में भी वह खेल के प्रति गंभीर रही और शिविर में बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद उसका नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ। जबकि खुशबू गुप्ता पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी है।
यह भी पढ़ें

Teacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना

Netball player Khushboo: मैच 11 से 13 फरवरी तक

खुशबू गुप्ता (Netball player Khushboo) के पिता गांधीनगर में एक छोटा अंडे का ठेला लगाते थे, इसी ठेले की कमाई से घर का पालन-पोषण चल रहा था, अब घर की सारी जिम्मेदारी खुशबू के उपर आ गई है। उसके बावजूद खेल के लिए समय दे रही है। खुशबु के चयन से सरगुजा का नाम बढ़ा है। लोगों ने उसे शुभकामनाएं भी दी हैं। मैच 11 से 13 फरवरी तक होगा।

Hindi News / Ambikapur / Netball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन

ट्रेंडिंग वीडियो