बुमराह ने टॉस के दौरान रोहित को लेकर कही ये बात
टॉस के दौरान जब बुमराह से टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बारे में पूछा गया तो बुमराह ने कहा कि रोहित इस मैच में आराम करने का चुना है। यह दिखाता है कि टीम सकारात्मक और जीत के बारे में सोच रही है। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बदलाव के कारण के बारे में नहीं पूछते हुए, ड्रेसिंग रूम का माहौल पूछा। बुमराह ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भावना सकारात्मक है।
टीम के अंदर सबकुछ ठीक है
बुमराह ने कहा, ‘हां टीम के अंदर सभी की अच्छी बातचीत है। हम सकारात्मक भावना रखने की कोशिश कर रहे हैं और बेशक सकारात्मक चीजों को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है, हमारे कप्तान ने भी अपनी नेतृत्व कौशल और क्षमता दिखाई है। उन्होंने इस मैच के लिए आराम करने का विकल्प चुना है।’
हमारी टीम में काफी एकता
उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि हमारी टीम में काफी एकता है। कोई स्वार्थ की भावना नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करना चाहते हैं।’ हालांकि उनका यह बयान पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया। मांजरेकर ने कहा, ‘रोहित के लेकर जो फैसला किया गया है उसके बारे में फैंस को जानने का हक़ है। रोहित टेस्ट क्रिकेट में कोई बहुत महान खिलाड़ी नहीं हैं, जो उनके निष्कासन को इतना रहस्यमी बनाया जा रहा है।’ मांजरेकर ने कहा कि रोहित को प्लेइंग 11 से बाहर करना इतना रहस्यमयी क्यों
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘रोहित ने 60 के आस-पास टेस्ट मैच खेले हैं और विदेश में मात्र एक शतक लगाया है। उनका औसत भी 40 के करीब है। मैं नहीं समझता कि प्लेइंग 11 से उनका बाहर होना इतना ज्यादा रहस्यमयी होना चाहिए।’ बता दें बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम में दो बदलाव हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।
भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला
भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला है। क्योंकि भारत इस सीरीज में मुक़ाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) अपने नाम कर लेगा। इसी के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल से भी बाहर हो जाएगा।