एक बार फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए कोहली
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भी कोहली एक बार फिर ऑफ-स्टंप की गेंद पर चकमा खा गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड दिन की शुरुआत से ही कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद फेंक रहे थे। हालांकि पहली ही गेंद पर कोहली ने स्टीव स्मिथ को स्लिप पर कैच दे दिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नॉट-आउट करार दिया था। लेकिन कोहली इस जीवन दान का फायदा नहीं उठा सके और 32वें ओवर में एक बार फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को छेड़ दिया और इस बार स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 69 गेंद पर 17 रन बनाए।
2014 के बाद से लगातार हो रहे आउट
कोहली इस सीरीज में आठ बार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हुए हैं। इसमें से तीन बार उन्हें स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया है। बोलैंड के सामने आते ही कोहली का बल्ला चलना बंद हो जाता है और वे उन्हें विकेट दे देते हैं। 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी कोहली का कुछ ऐसा ही हाल किया था। तब से लेकर अबतक वे लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं।
बोलैंड के सामने कोहली फ्लॉप
कोहली और बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट में छह बार आमना -सामना हुआ है। इस दौरान उन्होंने 98 गेंद पर 32 रन बनाए हैं और चार बार आउट हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि चारों ही बार कोहली या तो स्लिप में आउट हुए हैं, या फिर विकेट कीपर ने उनका कैच लपका है। 72 रन पर भारत ने गंवाए 4 विकेट
मैच की बात करें तो
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। महज 72 रन के अंदर ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और कोहली पवेलियन लौट चुके हैं।