दिन की आखिरी गेंद पर ख्वाजा आउट
ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन पीछे चल रही है। फिलहाल क्रीज पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर खड़े हुए हैं।
भारत ने पहली पारी में 72.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप
भारतीय टीम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रनों की पारी खेली। नके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके।
स्कॉट बोलैंड ने झटके चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिया, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।