scriptCanada Open 2025: किदांबी श्रीकांत का जोरदार प्रदर्शन जारी, वांग पो-वेई को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह | Canada Open 2025: Srikanth enters quarterfinals after beating Wang Po-Wei; Shriyanshi also advances | Patrika News
अन्य खेल

Canada Open 2025: किदांबी श्रीकांत का जोरदार प्रदर्शन जारी, वांग पो-वेई को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

41 मिनट तक चले मुकाबले में एक समय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 18-13 से पीछे चल रहे थे, फिर उन्होंने वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। श्रीकांत दूसरे गेम में भी 13-10 से पीछे थे, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और गेम और मुकाबला जीत लिया। श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपियन चोउ टिएन-चेन से भिड़ेंगे।

भारतJul 04, 2025 / 12:49 pm

Siddharth Rai

Kidambi Srikanth

पूर्व विश्व नंबर वन किदांबी श्रीकांत (Photo Credit: IANS)

Kidambi Srikanth, Canada Open 2025: पूर्व विश्व नंबर वन किदांबी श्रीकांत ने वांग पो-वेई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर कनाडा ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को मार्कहम पैन एम सेंटर में खेले गये प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किदांबी ने चीनी पाइपे के वांग पो-वेई के खिलाफ 21-19, 21-14 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई।
41 मिनट तक चले मुकाबले में एक समय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 18-13 से पीछे चल रहे थे, फिर उन्होंने वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। श्रीकांत दूसरे गेम में भी 13-10 से पीछे थे, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और गेम और मुकाबला जीत लिया। श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपियन चोउ टिएन-चेन से भिड़ेंगे।
श्रीकांत के हमवतन और विश्व में 57वें नंबर के खिलाड़ी शंकर सुब्रमण्यम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। उन्होंने चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को 21-19, 21-14 से हराया। शंकर सुब्रमण्यम अगले दौर में ओलंपियन और विश्व में 12वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोटो से मुकाबला होगा।
इस बीच बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में महिला एकल में भारतीय खिलाड़ी श्रीयांशी वलीशेट्टी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। महिला एकल रैंकिंग में 75वें स्थान पर काबिज श्रीयांशी वलीशेट्टी ने मलेशिया की विश्व में 45वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना करुपाथेवन को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना डेनमार्क की दुनिया की 69वें नंबर की खिलाड़ी एमली शुल्ज से होगा।

Hindi News / Sports / Other Sports / Canada Open 2025: किदांबी श्रीकांत का जोरदार प्रदर्शन जारी, वांग पो-वेई को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो