41 मिनट तक चले मुकाबले में एक समय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 18-13 से पीछे चल रहे थे, फिर उन्होंने वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। श्रीकांत दूसरे गेम में भी 13-10 से पीछे थे, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और गेम और मुकाबला जीत लिया। श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपियन चोउ टिएन-चेन से भिड़ेंगे।
भारत•Jul 04, 2025 / 12:49 pm•
Siddharth Rai
पूर्व विश्व नंबर वन किदांबी श्रीकांत (Photo Credit: IANS)
Hindi News / Sports / Other Sports / Canada Open 2025: किदांबी श्रीकांत का जोरदार प्रदर्शन जारी, वांग पो-वेई को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह