पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2025 के सुपर संडे में आज पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर होंगी, जो कि बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में सबसे खास पल होगा जब ट्रैविस हेड अपने देश के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क के सामने होंगे। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे होगा। इसी दौरान दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगी। वहीं, मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
आज का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर लीजेंड एमएस धोनी के साथ संजू सैमसन पर टिकी होंगी। इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा। इसी दौरान दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगी। वहीं, मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। आईपीएल 2025 में इन चारों टीमों का हाल
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक एक मैच खेला है और वह दो अंक और +0.371 के नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है। आज दिल्ली से भिड़ने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो मैचों में से एक हार के साथ दो अंक लेकर छठे स्थान पर है, उसका नेट रन रेट -0.128 है। वहीं, दो में से एक मैच हारने वाली सीएसके दो अंकों और -1.013 के नेट रन रेट के साथ आठवें पायदान पर है, जबकि आज उससे भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 10वें आखिरी स्थान पर है।