scriptRCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता | Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, 42nd Match: Riyan Parag won the toss chose to bowl in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भी टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं।

भारतApr 24, 2025 / 07:37 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 42वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स ने किया ये बदलाव

इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स को अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। वे चोटिल होने की वजह से इस मैच से भी बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टॉस के दौरान पराग ने जानकारी दी कि टीम में एक बदलाव किया गया है, बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी को महीश तीक्षणा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उनकी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक RCB और RR के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें RCB ने 15 और RR ने 14 मैच जीते हैं। तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला। पिछले साल यानी IPL 2024 में RR ने दोनों मैचों में RCB को हराया था, जबकि 2023 में बाज़ी RCB के नाम रही थी। 2022 के प्लेऑफ में RR ने जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारुकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो