आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मैच हुए हैं। इन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैच में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 मैच में जीत नसीब हुई है।
वहीं, अगर ईडन गार्डंस में खेले गए आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 4 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
वैसे, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कोलकाता के ईडन गार्डंस में कुल 88 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 52 मैच जीते हैं, जबकि 36 मैच में उसे विरोधी टीमों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस मैदान पर कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए, जिसमें 38 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 55 मैच में जीत नसीब हुई है, यानी यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अधिक जीत हासिल की है।
कोलकाता के ईडन गार्डंस में आईपीएल रिकॉर्ड
सर्वोच्च टीम स्कोर- 262/2 पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राईडर्स (2024)
न्यूनतम टीम स्कोर- 49 पर ऑलआउट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs (कोलकाता नाइट राइडर्स (2017)
सर्वाधिक रन- गौतम गंभीर – 1407 रन
सर्वाधिक विकेट- सुनील नरेन – 70 विकेट
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- 112 रजत पाटीदार (RCB) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (2022)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन- 5/19, सुनील नरेन (KKR) vs किंग्स इलेवन पंजाब (2012)
दोनों स्क्वाड-
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।