कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले ओपनिंग मुकाबले के लिए कमेंट्री पैनल में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो पिछले साल हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा। ऐसे में वह मैदान पर नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़ी नई भूमिका में नजर आएंगे। यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन हैं, जो आईपीएल 2025 में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।
नेशनल फीड कमेंटेटर्स– आकाश चोपड़ा, संजय मंजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वाटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियम्सन, एबी डीविलियर्स, आरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला।
वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स- हर्षा भोगले, साइमन डोल, म्पुमेलेलो मबांग्वा, ऑयन मॉर्गन, ग्रीम स्वान, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डेरेन गंगा, केटी मार्टिन, नताली जर्मनोस, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, एरॉन फिंच, वरुण एरॉन, अंजुम चोपड़ा, डब्ल्यूवी रमन, मुरली कार्तिक।