scriptKKR vs RCB Pitch Report: विराट का चलेगा बल्ला या वरुण चक्रवर्ती करेंगे RCB का खेल खराब? | IPL 2025 KKR vs RCB Pitch Report kolkata knight riders vs royal challengers bangalore opening match kolkata eden gardens pitch report | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB Pitch Report: विराट का चलेगा बल्ला या वरुण चक्रवर्ती करेंगे RCB का खेल खराब?

KKR vs RCB Pitch Report: कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां स्ट्रोक खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है। गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने लगती है।

भारतMar 21, 2025 / 02:45 pm

satyabrat tripathi

IPL 2025, KKR vs RCB Pitch Report: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होने जा रहा है, जोकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। केकआर टीम की कमान अजिंक्य रहाणे, जबकि आरसीबी टीम का नेतृत्व रजत पाटीदार करेंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स जहां तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है। ऐसे में आईपीएल के 18वें सीजन में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि केकेआर और आरसीबी अपने-अपने शुरुआती मुकाबले में जीत से नए सीजन का आगाज करना चाहेगी।
आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 20 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 14 मैच में शिकस्त‌ का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: नए नियम से कैसे होगा गेंदबाजों को बड़ा फायदा, जायसवाल के कोच ने समझाया

वैसे अगर आईपीएल 2025 में होने वाले पहले मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच भिड़ंत का परिणाम काफी कुछ कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा। 68 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में आईपीएल के कुल 93 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 262/2 है, जिसे पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
वहीं, इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 49 रन है, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां स्ट्रोक खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है। गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। इस पिच पर टॉस जीतना फायदेमंद रहा है। यहां टॉस जीतने वाली टीम ने 49 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि हारने वाली टीम को 44 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: जिस नियम के चलते हार्दिक पांड्या पर लगा एक मैच का बैन, BCCI ने उसे हटाया, जानें पूरा मामला

दोनों स्क्वाड-

कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB Pitch Report: विराट का चलेगा बल्ला या वरुण चक्रवर्ती करेंगे RCB का खेल खराब?

ट्रेंडिंग वीडियो