IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं मान रहे मेंटर जहीर खान की यह बात, हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा
Rishabh Pant: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके पूर्व ऑफ स्पिनर ने दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर जहीर खान और ऋषभ पंत की सोच एक जैसी नहीं है।
Harbhajan Singh on Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भले ही IPL 2025 के 7वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद सनराइजर्स की टीम को उसी के घर में करारी शिकस्त दी थी, लेकिन इस मुकाबले से मेंटर जहीर खान और ऋषभ पंत के बीच मतभेद काफी हद तक बढ़े गए हैं। इसका खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके पूर्व ऑफ स्पिनर ने दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर जहीर खान और ऋषभ पंत की सोच एक जैसी नहीं है। जहीर खान चाहते थे कि ऋषभ पंत हैदराबाद के खिलाफ ओपन करें, लेकिन कप्तान मध्यक्रम में खेलने को अड़े रहे। जहीर खान का मानना है कि अगर वह ओपनिंग करेंगे तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव कार्यक्रम में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर भज्जी ने कहा कि अगर आप उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानते हो तो ऋषभ पंत, निकोलस पूरन और ऐडन मार्रक्रम को चौथे या 5वें नंबर से नीचे बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। मेरा मानना है कि पंत को टॉप में खेलना चाहिए।
वैसे आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में हार और एक मैच में जीत नसीब हुई हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।
ऋषभ पंत ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से निराशा किया है। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में एक छक्के की मदद से महज 15 रन बनाए थे।