scriptIPL 2025: मुंबई हार के बाद पूरी तरह बदल गई पॉइंट्स टेबल, जानें सभी टीमों का हाल | ipl 2025 points table update after mi vs gt match rcb lsg gt pbks dc srh kkr csk rr | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: मुंबई हार के बाद पूरी तरह बदल गई पॉइंट्स टेबल, जानें सभी टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table Update: मुंबई बनाम गुजरात मैच के बाद आईपीएल 2025 की पॉइट्स टेबल पूरी तरह बदल गई है। आइए जानते हैं कि अब सभी टीमों का क्‍या हाल है?

भारतMar 30, 2025 / 11:22 am

lokesh verma

IPL 2025 Points Table Update
IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 के तहत शनिवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एमआई को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा है, ये इस टूर्नामेंट में मुंबई की लगातार दूसरी हार है। शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल के नेतृत्‍व में शानदार जीत के साथ वापसी की है। इस मैच में भी एक बार फिर मुंबई के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। न तो एमआई के बल्‍लेबाज कुछ कर पाए और न ही गेंदबाज और फिल्डिंग अच्‍छी रही। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की पॉइट्स टेबल भी पूरी तरह बदल गई है।

संबंधित खबरें

IPL 2025 Points Table Update

टॉप-4 में ये टीमें

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष पर है। आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। एलएसजी ने अब तक खेले दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है। जबकि तीसरे पर गुजरात टाइटंस और चौ‍थे पर पंजाब किंग्स है, जिनके एक समान दो-दो अंक हैं।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच हुआ टकराव, फिर दौड़कर पहुंचे अंपायर ने कराया बीच-बचाव

अन्य टीमों का हाल

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर बनी हुई हैं। इस सूची में सातवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, जबकि 8वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती दो-दो मैच हारकर बिना खाता खोले क्रमश: 9वें और 10वें पायदान पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मुंबई हार के बाद पूरी तरह बदल गई पॉइंट्स टेबल, जानें सभी टीमों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो