सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से शिकस्त दी थी। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग-11 में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही, क्योंकि उनके खिलाड़ियों हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर विरोधी टीम के खिलाफ खलबली मचाने को तैयार है। वहीं, पिछले मुकाबले में आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने वाले ईशान किशन तीसरे नंबर पर लय को बरकरार रखना चाहेंगे। चौथे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं, जबकि 5वें और छठे नंबर पर क्रमशः हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। 7वें नंबर पर अभिनव मनोहर होंगे। इसके बाद तेज गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल जिम्मेदारी निभाएंगे, स्पिन विभाग में अभिषेक शर्मा जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा के नाम पर विचार किया जा सकता है।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम पर नजर डालें तो ऐडन मार्करम और मिशेल मार्श बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं। तीसरे क्रम पर निकोलस पूरन, चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत, पांचवें नंबर पर डेविड मिलर और छठे नंबर आयुष बदोनी नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आने की संभावना है। स्पिन विभाग का दारोमदार रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और शाहबाज अहमद पर होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, इम्पैक्ट प्लेयर- मणिमारन सिद्धार्थ
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर- एडम जंपा।