scriptजोफ्रा आर्चर ने लगातार इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंक उड़ाए भारतीय बल्‍लेबाजों के होश, फेंका टेस्ट करियर का सबसे तेज ओवर | Jofra Archer comes up with fastest over in career bowls consistently above 90 mph | Patrika News
क्रिकेट

जोफ्रा आर्चर ने लगातार इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंक उड़ाए भारतीय बल्‍लेबाजों के होश, फेंका टेस्ट करियर का सबसे तेज ओवर

Jofra Archer Fastest spell of Career: कौन कहेगा कि जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। जोफ्रा शानदार गति से गेंद फेंक रहे हैं, जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक सभी गेंदबाजों की कुल गति से कहीं बेहतर है। आर्चर के टेस्‍ट करियर का ये सबसे तेज ओवर था।

भारतJul 13, 2025 / 09:11 am

lokesh verma

Jofra Archer Fastest spell of Career

Jofra Archer Fastest spell of Career: इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर। (फोटो सोर्स: एक्‍स//weRcricket)

Jofra Archer Fastest spell of Career: लॉर्ड्स की पिच पर जहां कई बार गेंद विकेटकीपर तक भी नहीं पहुंच पा रही थीं और जेमी स्मिथ को गेंद पकड़ने के लिए कुछ कदम आगे खड़ा होना पड़ा। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने लगातार इतनी तेज गेंदें फेंकी की भारतीय बल्‍लेबाजों के होश फाख्‍ता हो गए और विकेट के पीछे खड़े स्मिथ का हवा में कुछ पायदान ऊपर भी उछलना पड़ा। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के दौरान 18वां ओवर लेकर आए जोफ्रा ने पूरे ओवर में 90 मील प्रति घंटे से ज्‍यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। आर्चर के टेस्‍ट करियर का ये सबसे तेज ओवर था।

संबंधित खबरें

जोफ्रा आर्चर का सबसे तेज़ ओवर

भारत की पारी के दौरान क्रीज पर दो नए बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी थे। जोफ्रा की पहली दो गेंदें सबसे तेज़ थीं, जहां उन्होंने 93 मील प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की। उसके बाद 92 और 91 मील प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की। जडेजा और नितीश ने जैसे-तैसे उनका सामना करते हुए अपने-अपने विकेट सुरक्षित रखे।

भारत की पारी भी 387 रनों पर सिमटी

जडेजा ने सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और 376 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया। इस स्कोर पर जडेजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। जडेजा ने 131 गेंद पर 72 रन की शानदार पारी खेली। जडेजा के आउट होते ही भारतीय पारी 387 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2, और ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।

इंग्‍लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 387 रन

इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज-रेड्डी ने 2-2 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / जोफ्रा आर्चर ने लगातार इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंक उड़ाए भारतीय बल्‍लेबाजों के होश, फेंका टेस्ट करियर का सबसे तेज ओवर

ट्रेंडिंग वीडियो