scriptबुमराह-विराट से पंगा लेने वाले कोंस्टास को माइक हसी ने दिखाया आईना, कहा- टेस्ट की तो बात ही छोड़िए, अभी वह… | Michael Hussey told the truth about Constas who messed with Bumrah-Virat, said- forget about the test, right now he… | Patrika News
क्रिकेट

बुमराह-विराट से पंगा लेने वाले कोंस्टास को माइक हसी ने दिखाया आईना, कहा- टेस्ट की तो बात ही छोड़िए, अभी वह…

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास के वेस्टइंडीज दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने प्रतिक्रिया दी है। हसी का मानना है कि 19 वर्षीय कोंस्टास अभी अनुभवहीन हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के कठिन माहौल में ढलने में समय लगेगा।

भारतJul 03, 2025 / 07:31 pm

Vivek Kumar Singh

Bumrah and Sam Konstas (Photo Credit- Jio Hotstar)

Bumrah and Sam Konstas (Photo Credit- Jio Hotstar)

West Indies vs Australia 2nd Test: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना ​​है कि सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को चीजें सीखने में समय लगेगा। कोंस्टास का वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। कोंस्टास दोनों पारियों में शमर जोसेफ की तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए। 19 वर्षीय कोंस्टास ने पिछले साल भारत के खिलाफ एमसीजी में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह लगातार पिछली पांच टेस्ट पारियों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

संबंधित खबरें

माइकल हसी ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, “बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बिल्कुल भी आसान नहीं लग रही थीं, बहुत ज्यादा असमान उछाल था। सीम से साइडवेज मूवमेंट भी था। कोंस्टास अभी भी बहुत युवा खिलाड़ी हैं, वह सिर्फ 19 साल के हैं। वह अभी भी प्रथम श्रेणी स्तर पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं, टेस्ट मैच स्तर की तो बात ही छोड़िए, ऐसी परिस्थितियों में जो उसके लिए बिल्कुल नई हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी वैसी पिचों पर बल्लेबाजी की होगी, जैसी पिचें उन्हें वेस्टइंडीज में मिल रही हैं।”
हसी ने आगे कहा, “यह उनके लिए बहुत अच्छी सीख है। हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा। इसमें कुछ समय लगेगा और उन्हें थोड़ा सीखना होगा, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके पास टैलेंट है। मुझे यकीन है कि यह सफर उतार-चढ़ाव भरा होने वाला है, खासकर शुरुआती कुछ सालों में।” हसी के अनुसार यह युवा ओपनर अनजान परिस्थितियों और नई विपक्षी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी की सही रणनीति को लेकर थोड़ा असमंजस में नजर आ रहा था।

कोंस्टास में अनुभव की कमी

हसी ने कहा, “आप एक ऐसे युवा खिलाड़ी से टेस्ट मैच स्तर पर ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, जिसने बहुत ज्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। यह एक कठिन काम है। आपको कुछ मुश्किल शुरुआती स्पेल से निकलने के लिए बहुत मजबूत तकनीक की जरूरत होती है। गेंद की चमक उतारनी होती है। फिर दबाव को झेलते हुए भी रन बनाना और गेंदबाजों पर पलटवार करना जरूरी होता है। सामान्य रूप से देखा जाए, तो उनकी तकनीक ठीक-ठाक लगती है, लेकिन इसके बाद खेल का मानसिक पक्ष सामने आता है और वह इसमें थोड़े असमंजस में नजर आते हैं, जो शायद वेस्टइंडीज की अनजानी परिस्थितियों की वजह से है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / बुमराह-विराट से पंगा लेने वाले कोंस्टास को माइक हसी ने दिखाया आईना, कहा- टेस्ट की तो बात ही छोड़िए, अभी वह…

ट्रेंडिंग वीडियो