scriptNZ vs ENG: दूसरे टेस्ट में हार के बाद टीम को तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार सलामी बल्लेबाज | nz vs eng 3rd test devon conway will miss third test against england mark chapman entry in squad | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs ENG: दूसरे टेस्ट में हार के बाद टीम को तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार सलामी बल्लेबाज

NZ Vs ENG: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जा रही इंग्लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज में कीवी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है। दूसरे टेस्‍ट में मिली हार के बाद अब तीसरे टेस्‍ट से एक स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज बाहर हो गया है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 12:26 pm

lokesh verma

WTC
NZ Vs ENG: न्‍यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इंग्‍लैंड ने पहले दो टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि वह पहले ही WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी बीच न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। उनके सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्‍ट से बाहर होने की वजह ये है कि वह जल्‍द ही वह पहले बच्‍चे के पिता बनने वाले हैं। उनकी जगह न्‍यूजीलैंड की स्‍क्‍वॉड में मार्क चैपमैन शामिल किया गया है, जो कॉनवे की जगह तीसरा टेस्ट खेलेंगे। 

संबंधित खबरें

ब्‍लैक कैप्‍स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि न्‍यूजीलैंड को पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के हाथों जहां 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे टेस्‍ट में 323 रन के अंतर से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह सीरीज गंवा चुकी कीवी टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। ब्‍लैक कैप्‍स की ओर से एक्‍स अकाउंट से पोस्‍ट शेयर कर जानकारी दी गई है कि टीम के स्‍टार ओपनर डेवोन कॉनवे सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मिस करेंगे। उनकी जगह अब मार्क चैपमैन खेलते नजर आएंगे।

खामोश रहा डेवोन कॉनवे का बल्‍ला

बता दें कि डेवोन कॉनवे का बल्‍ला इस सीरीज में खामोश रहा है। न्‍यूजीलैंड के लिए पहले टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने जहां 8 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए तो दूसरी पारी में 26 गेंदों पर 8 रन ही बना सके। इसके बाद इस सीरीज के दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने 27 गेंदों पर 11 रन तो दूसरी पारी में पांच गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस तरह इस सीरीज के दो मैचों की चार पारियों वह सिर्फ 21 रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें

क्या मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर लगेगा बैन? तीखी नोकझोंक के बाद एक्शन के मूड में ICC

इंग्‍लैंड ने बिगाड़ा WTC का गणित

इंग्लैंड की मेजबानी कर रही न्‍यूजीलैंड टीम की हालत इस सीरीज में पतली है। कीवी टीम पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार गई तो दूसरे टेस्ट में भी तीनों विभागों में बुरी तरह से फेल रही। ऐसे में पहले से ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी इग्लैंड ने न्‍यूजीलैंड के गणिक को भी बिगाड़ दिया है।

न्‍यूजीलैंड साउथ अफ्रीका के साथ संयुक्‍त रूप से चौथे पायदान पर

भारत 31 और इंग्लैंड 32 को छोड़कर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक कोई टीम 30 या उससे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच नहीं जीत सकी है। इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है, जिसने अभी तक 29 टेस्‍ट मैच ही जीते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड की टीम अभी तक डब्‍ल्‍यूटीसी के इतिहास में सिर्फ 18-18 टेस्‍ट मैच ही जीत सकी हैं।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs ENG: दूसरे टेस्ट में हार के बाद टीम को तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार सलामी बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो