scriptNZ vs PAK: मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, इस भारतीय खिलाड़ी का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड | NZ vs PAK New Zealand batter muhammad abbas breaks indian Cricketer krunal pandya fastest fifty record on odi debut | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, इस भारतीय खिलाड़ी का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

Muhammad Abbas: मुहम्मद अब्बास ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 26 गेंदों में 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के संग 52 रन बनाए।

भारतMar 29, 2025 / 06:36 pm

satyabrat tripathi

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने शनिवार को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में भले ही पाकिस्तान को 73 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली हो, लेकिन इस मुकाबले में सबसे अधिक चर्चा कीवी बल्लेबाज मुहम्मद अब्बास की हो रही है। दरअसल, वह डेब्यू मैच में 25 से कम गेंद में अर्द्धशतक ठोकने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही वह वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

संबंधित खबरें

क्रुणाल पंड्या का तोड़ा रिकॉर्ड

21 वर्षीय मुहम्मद अब्बास न्यूलीलैंड की तरफ से छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में महज 24 गेंद में अर्द्धशतक ठोक दिया। हालाकि वह अर्द्धशतक ठोकने के बाद आउट हो गए, लेकिन जितनी देर क्रीज पर रहे पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 26 गेंदों में 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के संग 52 रन बनाए। मुहम्मद अब्बास ने इस दौरान भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 26 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था।
यह भी पढ़ें

Bumrah Comeback Update: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, बुमराह को लेकर कोच ने दिया ये अपडेट

वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी

मुहम्मद अब्बास (न्यूजीलैंड) – 24 गेंद vs पाकिस्तान, 2025
क्रुणाल पंड्या (भारत) – 26 गेंद vs इंग्लैंड, 2021
एलिक अथानाजे (वेस्टइंडीज) – 26 गेंद vs यूएई, 2023
ईशान किशन (भारत) – 33 गेंद vs श्रीलंका, 2021
जॉन मॉरिस (इंग्लैंड) – 35 गेंद vs न्यूजीलैंड, 1991

पाकिस्तानः 7 ओवर में गंवाए 7 विकेट

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग) का फैसला किया। खराब शुरुआत से उबरते हुए न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन के शानदार शतक (132 रन, 111 गेंद, 13 चौके, 6 छक्के) के बाद डेरिल मिचेल (76 रन, 84 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और मुहम्मद अब्बास के अर्द्धशतकों से 9 विकेट पर 344 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बाबर आजम ( 78 रन, 83 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और सलमान आगा ( 58 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) के अर्द्धशतकों के बावजूद पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मजबूत दिख रही थी। लेकिन 38.4वें ओवर में 249 के स्कोर पर बाबर आजम के तौर पर चौथा विकेट गिरने के बाद कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 7 ओवर में अपने टीम स्कोर में 22 रन जोड़े और आखिरी के 7 विकेट गंवाए।
यह भी पढ़ें

RR vs CSK: लगातार दो हार के बाद राजस्थान करेगी ये बड़े बदलाव, CSK से इस स्टार की होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान का 5वां विकेट 39.4 ओवर में तैयब ताहिर के तौर पर 253 के टीम स्कोर पर गिरा, छठा झटका 39.5वें ओवर में इरफान खान के तौर पर 253 के टीम स्कोर पर गिरा, 7वां विकेट 72.2वें ओवर में नशीम शाह के तौर पर 267 के स्कोर पर गिरा, 8वां झटका हारिस राऊफ के तौर पर 42.6वें ओवर में 269 के स्कोर पर लगा, 9वें विकेट के तौर पर 43.4वें ओवर में 271 के टीम स्कोर पर सलमान आगा आउट हुए और 44.1वें ओवर में 271 के टीम स्कोर पर आकिफ जावेद के तौर पर आखिरी विकेट गिरा।

नाथन स्मिथ ने झटके 4 विकेट

न्यूजीलैंड की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ सबसे बॉलर रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि जैकब डफी ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा विलियम ओ रुर्के, माइकल ब्रेसवेल और मुहम्मद अब्बास ने 1-1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, इस भारतीय खिलाड़ी का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो