स्टेडियमों के रिकंस्ट्रक्शन पर उठे सवाल
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान पाकिस्तान ने लाहौर समेत अपने तीन
क्रिकेट स्टेडियमों का रिकंस्ट्रक्शन कराया है। शनिवार को इन तीन में से सबसे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेला गया और उसी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र के साथ बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद पीसीबी पर सवाल उठने लगे हैं।
इस तरह सीधे मुंह पर लगी गेंद
हुआ यू कि रचिन रवींद्र बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच बल्लेबाज ने बाउंड्री पर हवाई शॉट खेला। रचिन कैच लेने के लिए गेंद तक पहुंच गए थे और पोजिशन भी ले ली थी, लेकिन स्टेडियम की फ्लड लाइट्स नीची होने की वजह से अंत में उन्हें गेंद नहीं दिखी। गेंद सीधे उनके मुंह से टकराई, जिस वजह से उनका चेहरा लहूलुहान हो गया। वह वहीं मैदान पर बैठ गए। कुछ देर बाद न्यूजीलैंड की मेडिकल टीम और मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और चेहरे को तोलिये से कवर कर उन्हें मैदान से बाहर लाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से दी मात
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 78 रनों से आसान जीत दर्ज की है। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के शतक और केन विलियमसन-मिचेल के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 252 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट चटकाए।