IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि चूंकि स्लो ओवर रेट से जुड़ी ये रियान पराग की टीम की पहली गलती है, इसलिए IPL को़ड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.22 के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल में धीमी ओवर गति को लेकर कड़े नियम लागू हैं। यदि कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो उसके कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। पहली बार गलती करने पर कप्तान पर आर्थिक दंड लगाया जाता है, जबकि बार-बार यह गलती दोहराने पर टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंडित किया जा सकता है।
रियान पराग ने आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे। सैमसन ने हाल ही में उंगली की सर्जरी करवाई थी और बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़े। हालांकि, उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग की मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्होंने केवल बल्लेबाज के रूप में खेला। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल कर आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बनाए।