scriptIPL 2025: राजस्थान रॉयल्स मैच जीता, लेकिन रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना, इस नियम को तोड़ने वाले दूसरे कप्तान | Rajasthan Royals Riyan Parag Becomes The Second Captain To Be Fined For Maintaining A Slow Over Rate In IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स मैच जीता, लेकिन रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना, इस नियम को तोड़ने वाले दूसरे कप्तान

IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि चूंकि स्लो ओवर रेट से जुड़ी ये रियान पराग की टीम की पहली गलती है, इसलिए IPL को़ड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.22 के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

भारतMar 31, 2025 / 09:46 am

Siddharth Rai

IPL 2024
Riyan Parag fined for Maintaining A Slow Over Rate, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग को धीमी ओवर गति के कारण जुर्माने का सामना करना पड़ा है। वह इस सीजन में इस नियम के तहत दंडित होने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया था। पांड्या को यह सजा शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले के बाद मिली थी, जब उनकी टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

संबंधित खबरें

आईपीएल के सख्त नियम –
IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि चूंकि स्लो ओवर रेट से जुड़ी ये रियान पराग की टीम की पहली गलती है, इसलिए IPL को़ड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.22 के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल में धीमी ओवर गति को लेकर कड़े नियम लागू हैं। यदि कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो उसके कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। पहली बार गलती करने पर कप्तान पर आर्थिक दंड लगाया जाता है, जबकि बार-बार यह गलती दोहराने पर टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंडित किया जा सकता है।
पराग अब कप्तानी नहीं करेंगे –
रियान पराग ने आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे। सैमसन ने हाल ही में उंगली की सर्जरी करवाई थी और बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़े। हालांकि, उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग की मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्होंने केवल बल्लेबाज के रूप में खेला। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।
मैच का हाल –
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल कर आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स मैच जीता, लेकिन रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना, इस नियम को तोड़ने वाले दूसरे कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो