scriptRanji Trophy 2024-25: विराट कोहली को नहीं मिला फिर से बल्लेबाजी करने का मौका… दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया | Patrika News
क्रिकेट

Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली को नहीं मिला फिर से बल्लेबाजी करने का मौका… दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया

विराट कोहली ने लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में भाग लिया। रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में वे मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। फैंस को उम्मीद थी की उन्हें दूसरी पारी में कोहली की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नई दिल्लीFeb 01, 2025 / 07:45 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli Returns to Ranji Trophy
Delhi vs Railway, Ranji Trophy 2024-25: कप्तान आयुष बडोनी (99) और सुमित माथुर (86) शानदार पारियों के बाद शिवम शर्मा (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन रेलवे को पारी और 19 रन से हरा दिया है।

संबंधित खबरें

दिल्ली ने आज सात विकेट पर 334 रनों से आगे खेलना शुरु किया। रेलवे के गेंदबाजों ने आज दिल्ली की पारी को 374 स्कोर पर रोक दिया। दिन का पहला विकेट सिद्धांत शर्मा (18) के रूप में गिरा। सुमित माथुर (86) को हिमांशु सांगवान ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद सांगवान ने मनी ग्रेवाल (शून्य) को आउट कर दिल्ली की पारी का अंत कर दिया। इसी के साथ दिल्ली को 133 रनों की बढ़त मिल गई। रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान ने चार विकेट लिये। कुनाल यादव को तीन विकेट मिले। राहुल शर्मा, आयन चौधरी और कर्ण शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान सूरज अहूजा (एक) का विकेट गवां दिया। उन्हें सिद्धांत शर्मा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद शिवम शर्मा ने विवेक सिंह (12) और मोहम्‍मद सैफ (31) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। भार्गव मेराई (एक) को नवदीप सैनी ने बोल्ड आउट किया।
उपेंद्र यादव (19), कर्ण शर्मा (16), हिमांशु सांगवान (एक) और राहुल शर्मा (तीन) रन बनाकर आउट हुये। कुनाल यादव (शून्य) को आउट कर आयुष बडोनी ने रेलवे की पारी को 114 के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ दिल्ली ने पारी और 19 रनों से मुकाबला जीत लिया। दिल्ली की ओर शिवम शर्मा ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये। नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाये थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली को नहीं मिला फिर से बल्लेबाजी करने का मौका… दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो