scriptWTC 2025 Final के लिए ट्रेविस हेड ने खुद से ज्यादा इस युवा को दिया तवज्जो | travis head predicts sam konstas recall as an opener in WTC final, says 'most likely I’ll go back to middle-order' | Patrika News
क्रिकेट

WTC 2025 Final के लिए ट्रेविस हेड ने खुद से ज्यादा इस युवा को दिया तवज्जो

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देने के साथ-साथ सैम कोंस्टास को बाहर करने और डेब्यू करने वाले जोश इंगलिस को शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया में काफी बहस छिड़ गई है।

भारतFeb 04, 2025 / 04:30 pm

satyabrat tripathi

WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मध्यक्रम में वापसी का संकेत दिए है। इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि युवा सैम कोंस्टास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ अपना ओपनिंग स्थान फिर से हासिल करेंगे।

संबंधित खबरें

ट्रेविस हेड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को बाहर करने के ऑस्ट्रेलिया के साहसिक फैसले को सही ठहराया, क्योंकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को मेजबानों पर शानदार जीत हासिल करने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? सुरेश रैना ने बताई अपनी पसंद

ट्रेविस हेड को सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देने के साथ-साथ सैम कोंस्टास को बाहर करने और डेब्यू करने वाले जोश इंगलिस को शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया में काफी बहस छिड़ गई है। तमाम चर्चाओं के बावजूद उप-कप्तान ट्रेविस हेड ने भरोसा जताया कि 19 वर्षीय कोंस्टास जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं।
ट्रेविस हेड ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट से पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, “सबसे अधिक संभावना है कि मैं मध्यक्रम में वापस आऊंगा और सैम ओपनिंग करेगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं चयनकर्ता नहीं हूं। जोश इंग्लिस ने शानदार शुरुआत की है, खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, ग्रीनी (कैमरन ग्रीन) फिट होने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इसलिए फिट होना मुश्किल होगा और मुझे लगता है कि हम यही चाहते हैं। हम एक ऐसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चाहते हैं जिसमें जगह बनाना मुश्किल हो, जहां हर कोई जगह के लिए जोर लगा रहा हो। यही से दबाव आता है, हर टेस्ट में अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करना, यह जानते हुए कि आपके पीछे लोग हैं। इसलिए हम मजबूत स्थिति में हैं। तीन या चार की बजाय सात या आठ बल्लेबाजों के बारे में बात करना बेहतर है।” हेड ने दोहराया कि सीमिंग परिस्थितियों में टेस्ट मैचों में उनके ओपनिंग करने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल… एक दिन में ही 2 अलग देशों में खेलता दिखा KKR का ये दिग्‍गज

उन्होंने कहा, “हम जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए ऐसा होना संभव नहीं है। मैंने रॉन और पैट से बात की है, वे जानते हैं कि मैं किस स्थिति में हूं और मैं उनकी जरूरत के हिसाब से कुछ भी करूंगा। लेकिन मैं उस स्थिति में हूं, जिसमें वे मुझे देखना चाहते हैं। जब तक मैं उस स्थिति में लगातार बना रहूंगा और जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश करूंगा, यह बहुत अच्छा है, लेकिन पिछले दो सालों में जिस स्थिति में हम रहे हैं, उसे देखते हुए शायद ही मैं ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग कर पाऊं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में मेरे लिए मध्य क्रम ही सही जगह है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final के लिए ट्रेविस हेड ने खुद से ज्यादा इस युवा को दिया तवज्जो

ट्रेंडिंग वीडियो