scriptChampions Trophy 2025 के लिए इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे क्रिस गेल, कही यह बात | Chris Gayle defended team india captain rohit sharma ahead of champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के लिए इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे क्रिस गेल, कही यह बात

बुधवार (12 फरवरी 2025) को अहमदाबाद में इंग्लैंड के साथ तीसरे वनडे के समापन के बाद भारत अपना ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर केंद्रित करेगा, जहां भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से भिड़ना है।

भारतFeb 11, 2025 / 07:38 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “रोहित (शर्मा) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाए हैं। वह हिटमैन हैं और अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उनके नाम हैं। उन्होंने अभी हाल ही में शतक लगाया है। मुझे पता है कि उनके लिए टेस्ट सीरीज मुश्किल रही, लेकिन अच्छे खिलाड़ी हमेशा उन्हें पीछे छोड़कर आगे की ओर देखने की कोशिश करते हैं।”

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश ने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने की जगह इस दिग्गज को दी बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड (घरेलू सरजमीं पर) और ऑस्ट्रेलिया (विदेशी धरती पर) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष किया था। नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। हालांकि उन्होंने धमाकेदार वापसी की और पिछले रविवार को कटक में भारत की चार विकेट की जीत में 119 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अपने 32वें वनडे शतक के दौरान रोहित ने 7 छक्के लगाए। वह क्रिसे गेल को पीछे छोड़ते हुए 338 छक्कों के साथ इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, करियर में बना चुके हैं 11,887 रन

कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे के बाद रोहित ने टीम में अपने योगदान को स्वीकार किया और अपनी लय को फिर से हासिल करने की अपनी मानसिकता का समर्थन किया। रोहित शर्मा ने BCCI के एक वीडियो में कहा, “जब लोग कई सालों तक खेलते हैं और इतने वर्षों में इतने रन बनाते हैं। इसका मतलब कुछ होता है।”
रोहित शर्मा ने कहा,”मैंने यह खेल काफी समय से खेला है और मैं समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षित है, इसलिए यह सिर्फ मैदान पर जाकर अपना काम करने के बारे में है। आज मैंने जो किया, वह मेरी ही चीज़ों में से एक था। मेरे दिमाग में, यह सिर्फ वही काम करने के बारे में था, जो मैं करता हूं। जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह से कोशिश करना। मैं यहां इतने लंबे समय से हूं कि मुझे पता है कि एक या दो बार की पारी से मेरा मन नहीं बदलने वाला। लेकिन यह ऑफिस में एक और दिन की तरह था।”
यह भी पढ़ें

NZ vs SA: इंटरनेशनल मैच में दिखा दुर्लभ नजारा, जब कोच को ही उतरना पड़ा फील्डिंग के लिए

“हमारा काम सिर्फ मैदान पर जाकर खेलना है। जब तक आप यह जानते हैं कि जब आप बिस्तर पर जाते हैं, तो आपको पता होता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, यही मायने रखता है। जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, तो मैं कोशिश करना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। ” बुधवार को अहमदाबाद में तीसरे वनडे के समापन के बाद भारत अपना ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर केंद्रित करेगा, जहां उन्हें 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से भिड़ना है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के लिए इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे क्रिस गेल, कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो