शेल्डन जैक्सन ने संन्यास लेने का फैसला रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में अपनी टीम सौराष्ट्र की हार के बाद किया। गुजरात से सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से शिकस्त दी है। मैच की समाप्त के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
शेल्डन जैक्सन का करियर
शेल्डन जैक्सन ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 11887 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में 106 मैच की 174 इनिंग में 45.80 की औसत और 60.71 की स्ट्राइक रेट से कुल 7283 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 186 रन है। लिस्ट-ए क्रिकेट के 86 मैच की 84 इनिंग में 36.25 की औसत और 83.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 2792 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन है।
टी-20 क्रिकेट में 84 मैच की 80 इनिंग में 27.45 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 106 रन है।