scriptIND vs ENG: एक शतक और फिर रोहित शर्मा का वही हाल, तीसरे वनडे में फिर सस्ते में आउट हुए | Rohit Sharma got out for 1 in 3rd ODI Ahmedabad after scoring century in cuttack IND vs ENG | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: एक शतक और फिर रोहित शर्मा का वही हाल, तीसरे वनडे में फिर सस्ते में आउट हुए

IND vs ENG: तीसरे वनडे के दूसरे ही ओवर में रोहित पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज मार्क वुड ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। रोहित दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। पिछले मैच में रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

भारतFeb 12, 2025 / 02:16 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma

Rohit Sharma, India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर जल्द आउट हो गए हैं। कटक में खेले गए पिछले मैच में रोहित ने शतक लगाया था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय कप्तान ने लय वापस हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

तीसरे वनडे के दूसरे ही ओवर में रोहित पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज मार्क वुड ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। रोहित दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। पिछले मैच में रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। यह उनके वनडे करियर का 32वां शतक था।
रोहित का फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है। चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से पहले रोहित का शतक अच्छा संकेत था, लेकिन तीसरे वनडे में वे जिस तरह आउट हुए हैं। इससे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ सकती है। रोहित के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली भी लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। ऐसे में फैंस उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।
तीसरे वनडे की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 23 गेंद पर 16 और कोहली 25 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: एक शतक और फिर रोहित शर्मा का वही हाल, तीसरे वनडे में फिर सस्ते में आउट हुए

ट्रेंडिंग वीडियो