रोहित के अलावा 100 लोगों की इस लिस्ट में विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। लिस्ट में शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद 36वें स्थान पर हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह देश में क्रिकेट की दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स हैं। जय शाह ने 2024 के मुक़ाबले इस बार 11 स्थान की छलांग लगाई है और इस साल वे 24 स्थान पर हैं।
इस लिस्ट में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर हैं। कोहली ओवर ऑल लिस्ट में 72वें स्थान पर हैं, पिछले साल वह 38वें स्थान पर थे। वहीं जसप्रीत बुमराह 83वें स्थान पर हैं। रोहित ने पिछले एक साल में एक के बाद एक दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। जिसका उन्हें फायदा मिला है। रोहित ने पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं इस साल उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है।
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में इस साल जगह नहीं बना पाये हैं। चोपड़ा पिछले साल वे 46वें नंबर पर थे। वहीं धोनी ऑल लिस्ट में 58वें स्थान पर थे।