नागपुर में आग उगलता है कोहली का बल्ला
बता दें कि नागपुर में भारतीय
क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नागपुर में अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 325 रन बनाए है। यहां उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है।
हिटमैन का रिकॉर्ड भी दमदार
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की सहायता से 204 रन बनाए हैं। आज ये देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन और किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।