आईपीएल 2025 में शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 8 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित शर्मा सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार गेंदों खेलने के बाद 0 पर आउट हो गए थे। मांजरेकर ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा, “अब नहीं हैं तीन-चार साल पहले वाले रोहित शर्मा। वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां पर उन्हें अपने आप पर हर सुबह अतिरिक्त जोर देना होगा। उन्हें और बेहतर तरीके से ट्रेन करना होगा क्योंकि चीजें उनके हाथों से फिसल रही हैं। वह अभी भी अपने स्वभाविक प्रतिभा पर निर्भर हैं।”
रोहित का ना सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतर्राष्ट्रीय करियर भी खराब फॉर्म से गुजर रहा है। 2024 में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक के साथ 10.93 के मामूली औसत से रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने लगभग हर मैच में भारत को तेज शुरूआत देने की कोशिश की, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक था, जो कि फाइनल में आया। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने इस सीजन के अपने दोनों मैच गंवाए हैं और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि उनके बल्लेबाजों को अब जल्द से जल्द लय में आना होगा और जिम्मेदारी लेनी होगी।
मुंबई की बल्लेबाजी पर भी उठाए सवाल
मांजरेकर भी लगभग ऐसा ही सोचते हैं। उनका मानना है कि इस साल मुंबई का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास, स्थिर और कन्विंसिंग नहीं नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, “इस बल्लेबाजी क्रम के अधिकतर बल्लेबाज उन पिचों पर निर्भर हैं, जहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। इसके अलावा अगर गेंद बल्ले पर सही से आ भी रही हो, जैसा वानखेड़े में होता है, तो भी उन्हें 12 या 13 रन प्रति ओवर बनाने में संघर्ष करना पड़ सकता है।” हालांकि मांजरेकर का मानना है कि यह अभी सीजन की शुरुआत है और इससे एमआई को पूरी तरह से दरकिनार नहीं किया जा सकता है। “वह अब भी वापसी कर खिताब जीत सकते हैं, जैसा कि उन्होंने 2014 में किया था।”