scriptSL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास | sl vs aus 2nd test australia beat sri lanka by 9 wickets and clean sweep by 2-0 dimuth karunaratne retirement | Patrika News
क्रिकेट

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

SL vs AUS 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज करते टेस्ट सीरीज को 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया है। इस मैच के साथ ही श्रीलंका के दिग्‍गज खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने आखिरी मैच खेलते हुए टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

भारतFeb 09, 2025 / 12:56 pm

lokesh verma

SL vs AUS
SL vs AUS 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं, पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से बाजी मारी थी। इस तरह कंगारुओं ने श्रीलंका का उसी के घर में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। गॉल इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने महज 75 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले दिग्‍गज खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

संबंधित खबरें

श्रीलंका की दूसरी पारी 231 रनों पर ढेर

श्रीलंका की पूरी टीम को दूसरी पारी में 231 रनों पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को महज 75 रन का लक्ष्य मिला। कंगारुओं की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मैदान पर उतरे। हेड ने 23 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। उन्‍हें प्रभाथ जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन के साथ आसानी से लक्ष्‍य तक पहुंचाते हुए 9 विकेट से जीत दिलाई।

स्मिथ-कैरी ने जड़े शतक तो लायन-कुहनेमैन ने गेंद से बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां बल्‍लेबाजी में स्‍टीव स्मिथ और एलेक्‍स कैरी ने शतक जड़ी तो वहीं गेंदबाजी में कुहनेमैन और नाथन लायन ने कहर बरपाया। इन दो स्पिनर्स के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए। कुहनेमैन ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इसी तरह नाथन लायन ने भी पहली पारी में तीन दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सीधे मुंह पर गेंद लगने से लहूलुहान हुआ ये स्टार खिलाड़ी

दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट करियर का अंत 

दिमुथ करुणारत्ने के टेस्‍ट करियर का ये आखिरी मुकाबला था, क्‍योंकि इससे पहले ही वह संन्‍यास की घोषणा कर चुके थे। मैच हारने के बाद करुणारत्‍ने सभी खिलाडि़यों से हाथ मिलते हुए मैदान पर पहुंचे। जहां उन्‍होंने टेस्ट करियर के अंत पर एक स्टंप को यादगार के तौर पर लिया। बता दें कि श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले वे सातवें खिलाड़ी हैं और उनके नाम ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो