इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई दिखी। इस दौरान युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे और पवेलियन लौटते समय गुस्से में हेलमेट को सीढ़ियों पर पटक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मैच के दौरान हैदराबाद के लिए नीतीश चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की और फिर अनिकेत वर्मा के साथ 18 रन जोड़े। हालांकि, वह पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।
नीतीश को रवि बिश्नोई ने क्लीन बोल्ड किया। वह 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बना सके। अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में, जब उनकी टीम ने 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, तब भी वह सिर्फ 30 रन बना सके थे। लखनऊ के खिलाफ 32 रन बनाने के बाद वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ते हुए सीढ़ियों पर जोर से हेलमेट पटक दिया। हेलमेट दूर जाकर गिरा, जिससे वहां मौजूद गार्ड भी शोर सुनकर चौंक गए और पीछे मुड़कर देखने लगे।
मैच में शार्दुल ठाकुर (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) की अर्धशतकीय विस्फोटक पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 23 गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।